युवक ने नासमझी में पंजाब से बुला लिया बैंड, साथियों ने घर-घर से पैसे जुटाकर किया भुगतान

शहर के एक भोले युवक  ने कुछ अरसे पहले जैसलमेर में किसी समारोह में आई पंजाब बैण्ड लुधियाना का कार्ड ले रखा था। जिस पर उसने फोन कर बैण्ड को बुक करवा लिया। सोमवार को पंजाब बैण्ड अपने पूरे लवाजमे के साथ बुक करवाने वाले व्यक्ति के घर पहुंच गई। इसकी जानकारी मिलने पर पूरे परिजन हतप्रभ रह गए। जिसके बाद परिजनों व पंजाब बैण्ड वालों को पता चला कि इससे परेशानी खड़ी हो गई है। इस बीच यह बात पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई। जिसके बाद कुछ युवाओं ने आगे आते हुए बीच का रास्ता निकाल लिया। ताकि जैसलमेर का नाम बदनाम न हो और पंजाब से आई बैण्ड को भी नुकसान नहीं हो। जिस पर किले पर स्थित नउ बाबा के मंदिर में फाल्गुन की शुरूआत बैण्ड से करवाकर व दुर्ग की गलियों में घूमकर पैसा इकट्‌ठा किया।


युवाओं की इस पहल के बाद बैण्ड को दुर्ग के गलियों में घुमाकर पैसा इकट्‌ठा किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही यहां घूमने आए सैलानियों ने भी सहयोग दिया। इसके साथ ही शहर के गोपा चौक में सोमवार शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन कर पंजाबी बैण्ड की प्रस्तुति रखी गई। जिसमें भी अपने सामर्थ्य अनुसार पैसे देकर सहायता की।



लुधियाना से आई पंजाब बैण्ड की फीस 40 हजार रूपए है। जिस पर उन्होंने बुक करवाने वाले व्यक्ति से वापिस संपर्क नहीं कर सीधे उसके घर पहुंच गई। हालांकि इसमें गलती दोनों की नहीं थी। लेकिन पंजाब बैण्ड वालों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। जिसके बाद युवाओं ने पहल करते हुए गली गली घूमकर व गोपा चौक में कार्यक्रम आयोजित कर करीब 30 हजार रूपए इकट्‌ठे कर पंजाब बैण्ड को सुपुर्द कर दिए। जिसके बाद पंजाब बैण्ड भी संतुष्ट होकर चली गई।


punjabi band के लिए इमेज नतीजे