शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े वाहन मालिकों को डरा धमकाकर दलालों के जरिए मासिक बंधी वसूलने का खुलासा होने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिवहन विभाग के तीन डीटीओ, पांच इंस्पेक्टर और सात निजी दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद एसीबी ने सोमवार को इन सभी 15 आरोपियों को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि रविवार को एसीबी की टीम ने परिवहन इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को दलाल मनीष सिंह के मार्फत मोटी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। तब दलाल मनीष के कब्जे से बरामद डायरी में मासिक बंधी वसूलने में कई दलाल और परिवहन विभाग के बड़े अफसरों के नाम सामने आए थे। तब उन्हें निरुद्ध कर एसीबी की 17 टीमों ने रविवार रात को आरोपियों के घरों पर सर्च अभियान चलाया। सभी आरोपियों से अब तक एसीबी द्वारा रिश्वत लेन-देन सबंधी काफी रिकार्ड एवं कुल 1.5 करोड़ रूपये की रकम बरामदगी की जा चुकी है।
ये है गिरफ्तार परिवहन विभाग के अफसर व दलाल
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के डीजी आलोक त्रिपाठी के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपियों में गजेन्द्र सिंह, डीटीओ, चौमूं, विनय बंसल, डीटीओ, मुख्यालय, महेश शर्मा तथा परिवहन निरीक्षक शिवचरण मीणा, उदयवीर सिंह, आलोक बुढ़ानिया, नवीन जैन, रतन लाल है। इसके अलावा परिवहन अधिकारियों के लिए मंथली वसूलने वाले दलालों में जसवन्त सिंह यादव, बस संचालक गोल्ड लाइन ट्रान्सपोर्ट कम्पनी, विष्णु कुमार-तनुश्री लॉजिस्टिक, ममता पत्नी योगेश कुमार उर्फ बन्टी-तनुश्री लॉजिस्टिक, मनीष मिश्रा-तनुश्री लॉजिस्टिक, रणवीर, पवन उर्फ पहलवान तथा विष्णु कौशिक है।
एसीबी के सर्च अभियान में लेनदेन का हिसाब सामने आया
एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि एसीबी की टीमों ने सोमवार को तलाशी में तनुश्री लॉजिस्टिक के कार्यालय की सील खोली, जिसमें वहां रिश्वत लेन-देन संबंधी रिकार्ड एवं 16 लाख 91 हजार रूपये नकद बरामद किये एवं फरार आरोपी श्योजीराम गढ़वाल निवासी दूदू की जब्त स्कॉर्पियो कार की तलाशी में लेन-देन संबंधी रिकार्ड जब्त किया।
इसी तरह, एसीबी की रविवार को की गई कार्यवाही की तलाशी में गजेन्द्र सिंह परिवहन निरीक्षक के यहां से 25 हजार रूपये नकद, विनय बंसल, डीटीओ के यहां से 4 लाख 58 हजार रूपये नकद, शिवचरण, परिवहन निरीक्षक के यहां से 3 लाख 34 हजार रूपये नकद बरामदहुए।
इसी तरह, परिवहन इंस्पेक्टर रतन लाल के यहां से 1 लाख 87 हजार रूपये नकद, उदयवीर सिंह, परिवहन निरीक्षक के यहां से 40 हजार रूपये रिश्वत राशि, नवीन जैन, परिवहन उप निरीक्षक के यहां से 1 लाख 45 हजार रूपये नकद, जसवन्त सिंह, बस संचालक गोल्ड लाइन ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के यहां से 1 करोड़ 11 लाख रूपये नकद, ममता पत्नी योगेश कुमार उर्फ बन्टी-तनुश्री लॉजिस्टिक के यहां से 4 लाख 96 हजार 500 रूपये नकद, विष्णु कुमार निवासी कमला नेहरू नगर से 4 लाख 27 हजार 500 रूपये नकद, मनीष प्राईवेट व्यक्ति के यहां से 1 लाख 20 हजार रूपये नकद, राजकुमार यादव, निवासी जयपुर के यहां से 1 लाख 82 हजार रूपये की राशि नकद बरामद हुई है। आईजी दिनेश एमएन के निर्देशन में केस के अनुसंधान में एएसपी चंद्रप्रकाश शर्मा, एएसपी आलोकचंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसीबी टीम कर रही है।